Top 50 Gk Questions in Hindi
1- खट्टे फलों में कोनसा एसिड होता है ?
उत्तर - साईट्रिक एसिड
2- सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था ?
उत्तर - बिंदुसार
3- भारतीय संविधान को पहली बार कब संसोधित
किया गया ?
उत्तर - 1950
4- रॉलेक्ट एक्ट को किस वर्ष लागू किया
गया था ?
उत्तर - 1919
5- मगध के उत्थान के लिए कोनसा शाशक उत्तरदायी है ?
उत्तर - बिम्बिसार
6- इसरो का हेडक्वार्टर कहा है ?
उत्तर - बेंगलोर में
7- रामायण के लेखक को है ?
उत्तर - वाल्मीकि
8- भारत मे ब्लू सिटी के नाम से किस शहर
को जान जाता है ?
उत्तर - जोधपुर
9- गुप्त काल मे कोनसी गुफाएं निर्मित की
गई थी?
उत्तर - अजंता गुफाएं
10- हमारा राष्ट्रगान किसने लिखा ?
उत्तर - रविन्द्र नाथ टेगोर
11- भारत का गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर - 26 जनवरी
12 - फादर ऑफ द कंसीटूशन किसे कहा जाता है ?
उत्तर – डॉ .बी. आर. अम्बेडकर
13- आंध्र प्रदेश का लुक नृत्य क्या है ?
उत्तर - कुचिपुड़ी
14- किस भारतीय ने प्रबुद्भ भारत पत्रिका
शुरू की ?
उत्तर - स्वामी विवेकानंद
15- भारत मे पहला फ़ोन कब लांच किया था ?
उत्तर - 1955
16- वंदे मातरम गीत के लेखक को थे ?
उत्तर - बंकिमचंद्र
17- कोनसा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला
गवर्नर जनरल था ?
उत्तर - राजगोपालचारी
18- सर्वप्रथम कोसने कहा कि स्वतंत्रता
मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है ?
उत्तर - बाल गंगाधार तिलक
19- मोहनजोदड़ो को किस एक नाम से जाना जाता
है ?
उत्तर - माउंट ऑफ डेड
20- राज्य सभा को स्थायी सदन क्यों कहा
जाता है ?
21- संविधान में शनशोधन कैसे किये जा सकते
है ?
उत्तर - जनमत संग्रह से,
22- भारत मे कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल
घोषित किया गया था ?
उत्तर - 1962
23- भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया
गया ?
उत्तर - 26 नवंबर 1949
24- हमने विश्व की किस राष्ट्र के संविधान
से अपने मूल अधिकारों की संकल्पना ग्रहण की है ?
उत्तर – यू.एस.ए
25- यदि राष्ट्रपति का पद खाली है तो उसे
कितनी अवधि के अंदर भरना आवश्यक है ?
उत्तर - 6 महीने
26- भारतीय संविधान का कोनसा अनुच्छेद
जम्मू तथा कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता है ?
उत्तर - 370
27-भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?
उत्तर - डॉ. एस. राधाकृष्णन
28- रिचर पैमाने पर कोस्को माप जाता है ?
29- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहा से हुआ
है ?
उत्तर - तिब्बत में कैलाश पर्वत पूर्वी ढाल से,
30- भारत मे आर्थिक उदारीकरण आरम्भ कब हुआ
था ?
उत्तर - उद्योगिक लाइसेंस
नेति में वास्तविक बदलाव के साथ,
31- नृत्य महोत्सव के लिए कोनसा शहर
प्रसिद्ध है ?
उत्तर - खजुराहो
32- बेजू बाबरा की समाधि स्थल कहा है ?
उत्तर - चंदेरी
33- कलचुरी राजवंश किस प्रदेश से संबंधित
है ?
उत्तर - मध्य प्रदेश
34 - बिरहा ओर बिदेशिया नामक गायन तरीका
मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में है ?
उत्तर - बघेलखंड
35- सरदारपुर वन्यजीव अभ्यारण मध्य प्रदेश
के किस जिले से संबंधित है ?
उत्तर - धार
36- मोहनजोदड़ो को किस नाम से जाना जाता है
?
उत्तर – माउन्ट ऑफ़ डेड
37- मध्य प्रदेश का कौन सा जिला मैंगनीज
अयस्क के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - बालाघाट
38- भारत मे तांबे की सबसे बड़ी खदान कहा है ?
उत्तर - मंजलखण्ड
39- कुमार गंधर्व पुरुष्कार किस क्षेत्र से
संबंधित है ?
उत्तर - संगीत
40- भगवान शनि की बहन किस नदी को कहा जाता
है ?
उत्तर - ताप्ती
41- मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा जलप्रपात है ?
उत्तर - चचाई
42 - आदमगढ़ की पहाड़ियां मध्य प्रदेश के किस
जिले में है ?
उत्तर - होशंगाबाद
43- हिंदी क्षेणी में साहित्य अकादमी
पुरुष्कार के पहले प्राप्तकर्ता कौन थे
?
उत्तर - माखनलाल चतुर्वेदी,
44- प्रसिद्ध व्यंगकार हरिशंकर परसाई ने
अपनी किस रचना के लिए साहित्य अकादमी पुरुष्कार जीता ?
उत्तर - विकलांग श्रद्धा का दौर,
45- पंडित
माखनलाल चतुर्वेदी को उनकी किस करती के लिए साहित्य अकादमी पुरुष्कार से सम्मानित
किया गया था ?
उत्तर - हिम् तरंगिणी
46- मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी की लंबाई
कटनी है ?
उत्तर - 1077 कि.मी
47- पातालकोट घाटी मध्य प्रदेश के किस जिले
में है ?
उत्तर - छिंदवाड़ा
48- ब्रह्मराक्षस नामक पुस्तक की रचना
किसने की ?
उत्तर - गजानंद माधव मुक्तिबोध,
49- यशवंत सागर किस नदी पर एक बांध जलाशय
है ?
उत्तर - गंभीर नदी
50- मध्य प्रदेश का कोनसा शहर न्यूज़ प्रिंट
पेपर मिल के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर - नेपानगर
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments