50 Important Computer Questions and Answers
1- मदरबोर्ड पर चिप के लिए उपस्थित कनेक्शन पॉइंट को कहते हैं
उत्तर - सोकेट्स
2 - C P U के उपस्थित आंतरिक मेमोरी वास्तव में है
उत्तर - रागिस्टर्स का समूह
3 - आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप कर आंकते है
उत्तर - डेटा व्यू या प्रिंट
4- CPU का भाग है
उत्तर - अर्थमेटिक एवं लॉजिक यूनिट
5- किसी डिजिटल कंप्यूटर की कंट्रोल यूनिट को कहते है
उत्तर - क्लॉक
6- किसी कंप्यूटर के CPU के भाग है
उत्तर - कंट्रोल यूनिट , अर्थमेटिक यूनिट , एवं लॉजिक यूनिट , प्राइमरी स्टोरेज
7- बिट्स का एक समूह जो कंप्यूटर को किसी विशेष कार्य करने को कहता है , कहलाता है।
उत्तर - इंनटरक्शन कोड
8 - CPU तथा पेरिफेरल के मध्य की कॉम्युनिकेशन लाइन को कहते है।
उत्तर - बस
9- सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के सभी कार्य को करता है।
उत्तर - माइक्रोप्रोसेसर
10- वह मेमोरी इकाई जो सीधे CPU से कम्यूनिकेट करती है कहलाती है।
उत्तर - मैन मेमोरी
11- कंप्यूटर में कहा पर डेटा को जोड़ा Add जाता है तथा उसकी तुलना में compaire की जाती है
उत्तर - CPU
12- दूसरी इकाइयों को नियंत्रित करने के लिए कंट्रोल यूनिट उत्पन्न करती है
उत्तर - कंट्रोल सिगनल्स
13- सिस्टम यूनिट के में सर्किट बोर्ड को कहते हैं
उत्तर - मदरबोर्ड
14 - इंटरक्शन का समूह जो कंप्यूटर को निर्देशित करता है वो क्या कहलाता है
उत्तर - प्रोग्राम
15 - आधुनिक कंप्यूटर का केंद्रीय या मुख्य सर्किट बोर्ड क्या होता है
उत्तर- मदरबोर्ड
16- A L U का कार्य है
उत्तर- गणितीय क्रियाओ व तर्क की क्रिया को करना
17- CPU डाटा जमा करने के लिए सीधे इस माध्यम को नियंत्रित करता है
उत्तर - स्टोरेज यूनिट
18- माइक्रोप्रोसेसर प्रोसेसर को क्या कहते हैं
उत्तर - चिप
19- मेमोरी के अनुक्रम में सबसे ऊंचा स्थान किसका होता है
उत्तर - रजिस्टर
20- कंप्यूटर का प्राथमिक कार्य है क्या होता है
उत्तर - डाटा को इनफॉरमेशन में बदलना
21- कंप्यूटर सिस्टम के कार्य करने के लिए सर्वाधिक जरूरी अवयव है
उत्तर - इनपुट इकाई
22 - कौन सा शब्द डाटा और ज्ञान की सार्थक व्याख्या को संदर्भित करता है
उत्तर - सूचना
23- कंप्यूटर के मुख्य परिपथ को कहते हैं
उत्तर - मदरबोर्ड
24- एक युक्ति द्वारा डाटा एवं निर्देशों को लोकेट करने तथा उसे CPU तक पहुंचाने के लिए पहुंचने किए गए समय को कहते हैं
उत्तर -एक प्रोसेसिंग चक्र
25 - कंप्यूटर तंत्र में “ बस “ से क्या अभिप्राय है
उत्तर – समान्तर धारापथ
26- डाटा और प्रोग्राम कंप्यूटर में कहां जाते हैं
उत्तर - सीपीयू में
27- सीपीयू का क्या कार्य है
उत्तर - प्रोसेसिंग करना
28 - सीपीयू का विभाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कॉम्पोनेंट्स की गतिविधियों को को-ऑर्डिनेट करता है क्या कहलाता है
उत्तर - कंट्रोल यूनिट
29 - डाटा को स्थानांतरित करने वाली बस को क्या कहते हैं
उत्तर - डाटा बस
30- कंप्यूटर का मुख्य भाग कौन सा है
उत्तर - सिस्टम यूनिट
31- सीपीयू को डेटा उपयोग करने के लिए सबसे तीव्र मार्ग प्रदान करता है
उत्तर - रजिस्टर
32- कंप्यूटर का माइक्रोप्रोसेसर कोंसी भाषा समझता है
उत्तर – केवल मशीन की भाषा समझता है
33- इन्स्ट्रशन सायकिल में होने वाली घटनाओं के क्रम में पहला साईकल कोनसा है
उत्तर - फेंच सायकिल
34 - कंप्यूटर का अभिन्न अंग नहीं है
उत्तर – (UPS) यूपीएस
35 - कंट्रोल यूनिट का कार्य नही है
उत्तर - निर्देशो को पढ़ना
36 - एक प्रोसेसर की खरीदार के समय मापी जाती है
उत्तर - मेगाहर्ट्ज या गीगाहर्टज
37 - कंप्यूटर का वह भाग जो गणित संबंधी गणनाएं करता है
उत्तर - ALU
38- ALU का मुख्य फंक्शन का कार्य है
उत्तर - अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेटर्स को प्रदर्शित करना
39 - कंप्यूटर कौन सा भाग कैलकुलेटर एवं कंपेयरिंग के लिए इस्तेमाल होता है
उत्तर - ALU
40 - समानता: हार्ड ड्राइव कहां स्थित होती है
उत्तर - सिस्टम बेस यूनिट के अंदर
41 - कंप्यूटर के भागो को जोड़ने वाला मुख्य सर्किट बोर्ड कौन सा होता है.
उत्तर - मदरबोर्ड
42 - इनपुट आउटपुट तथा प्रोसेसिंग डिवाइस साथ मिलकर निम्न में से क्या निरूपित करते हैं
उत्तर - कंप्यूटर सिस्टम
43 - कौन सा पद किसी भी कंप्यूटर के कॉम्पोनेंट्स को दर्शाता है जिसकी किसी विशेष कार्य को संपन्न करने में आवश्यकता होती है
उत्तर - रिसोर्स
44 - किस कंपोनेंट का प्रयोग डाटा को सूचना परिवर्तित करने के लिए किया जाता है
उत्तर - सीपीयू
45 - एक कंप्यूटर बनाने में एक महत्वपूर्ण सेक्रेटरी है जो प्रोसेसर के संचालन का निर्देशन करता है
उत्तर - कंट्रोल यूनिट
46 - कंप्यूटर के मस्तिष्कों का क्या कहा जाता है
उत्तर - सीपीयू
47 - विश्व के सबसे पहले सुपर कंप्यूटर का निर्माण हुआ था
उत्तर - वर्ष 1976
48 – कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है
उत्तर – 2 दिसम्बर
49 – समग्र डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है
उत्तर – Ctrl + A
50 – पर्सनल कंप्यूटर पर सबसे पहले पुस्तक किसने लिखी.
उत्तर – टेड नेल्सन
-------------------------------------------------------------'''''''-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments