मध्य प्रदेश के प्रमुख खेल स्टेडियम
हेल्लो दोस्तों स्पेशल एजुकेशन पीडिया पर फिर आपके सामने एक महत्वपूर्ण पोस्ट लेकर आये है.
जिसमे हम मध्य प्रदेश की खेल संस्थाए और स्टेडियम के बारे में जानेगे.
मध्य प्रदेश में अंतराष्ट्रीय स्टेडियम 3 है
मध्य प्रदेश के प्रमुख खेल स्टेडियम -
मध्य प्रदेश की प्रमुख खेल संस्थाए-
मध्य प्रदेश में खेल से संबंधित महत्वपूर्ण
(question and answer)
1- मध्य प्रदेश में खेलो के विकाश हेतु खेलकूद एवम युवा कल्याण विभाग की स्थपना कब की गई थी.
उत्तर - 1 आक्टूबर 1975
2-खेल एवम कल्याण विभाग की स्थापना अलग से कब की गई थी.
उत्तर - 1981
3- मध्य प्रदेश में कीड़ा परिषद स्थापित थी जिसे वर्तमान में समाप्त कर अब किसकी स्थापना की गई है
उत्तर - खेल प्राधिकरण
4-मध्य प्रदेश धूड़िया रोशनी से युक्त प्रदेश में एकमात्र स्टेडियम कोनसा है
उत्तर - रूपसिंह स्टेडियम ग्वालियर
5- मदद प्रदेश के भोपाल में स्थित तात्या टोपे स्टेडियम में बनाया गया है
उत्तर - खेल संग्रहालय
6- मध्य प्रदेश का राज्य खेल कौनसा है
उत्तर – मलखम्ब
7- मध्य प्रदेश में बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 1986 में जबलपुर में कई गयी थी लेकिन बाद में
इसका मुख्यालय कहा पर स्थान्तरित कर दिया गया है
उत्तर - इंदौर
8- मध्य प्रदेश की पूर्व भटक मध्य प्रदेश में 1948 में मध्य भारत मे बैडमिंटन एसोसिएशन की स्थापना हुई जिसका मुख्यालय कहा पर है
उत्तर - ग्वालियर
9- खेलो के आमुचित विकास के लिए मध्य प्रदेश शाशन ने अपनी पहली खेल नेति कब घोषित की थी
उत्तर - 1989
10- सबसे नवीन खेल नीति की घोषणा कब की गई थी.
उत्तर - 2005
11- मध्य प्रदेश हॉकी एसोसिएशन के मुख्यालय प्रदेश के किस नगर में स्थित है
उत्तर - जबलपुर
12- प्रदेश का सबसे बड़ा खेल पुरुष्कार कोनसा है
उत्तर - बिक्रम पुरुस्कार
14- विक्रम पुरुष्कार के विजेता खिलाड़ी को कितने रुपये की नगद राशि का इमाम के रूप में दी जाती है.
उत्तर - 1 लाख रुपये
15- राज्य के मूल निवासी की दिए जाने वाले विक्रम पुरूस्कार की स्थापना कब की गई
उत्तर - 1990 में
16- मध्य प्रदेश में शारीरिक प्रक्षिक्षण महाविद्यालय की स्थापना कहा कि गयी
उत्तर - ग्वालियर
17- मध्य प्रदेश के पहले आवासीय खेलकूद विद्यालय की स्थापना प्रदेश के किस शहर में कई गयी थी.
उत्तर - सीहोर
18- मध्य प्रदेश के किस शहर को व्यवसायकि राजधानी के साथ साथ खेल राजधानी का गौरव प्राप्त है
उत्तर - इंदौर
19- 1997 में स्थापित मध्य प्रदेश का एकलव्य पुरुष्कार ककतनी वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है
उत्तर - 19 वर्ष से कम
Ø जिन्होंने विदेशी धरती पर शतक बनाने का गौरव हासिल किया है.
Ø वर्तमान मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एसोसिएशन का पूर्व नाम होलकर क्रिकेट एसोसिएशन था
Ø जो सन 1941 में सी के नायडू की अध्यक्षता में महाराजा यशवंत राव होल्कर ने गठित किया था.
Ø मध्य प्रदेश के हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे और बैतूल के सांसद बने असलम खान ने टूहेल विथ हॉकी पुस्तक लिखी थी.
Ø मध्य प्रदेश का पहला खेल क्लब क्रिकेट का था जो पारसी क्लब के नाम से 1990 में इंदौर में स्थापित किया गया था.
Ø राष्ट्रीय कीड़ा परिषद पटियाला के सहयोग से मध्य प्रदेश भोपाल राज्य में राज्य स्तरीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है.
Ø जबकि इंदौर जबलपुर ग्वालियर सागर में उज्जैन में उप-प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं.
Ø मध्य प्रदेश में खेलों का बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2005 का अपनी खेल नीति में ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को 1 लाख की प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की
Ø साथ ही रजत पदक विजेता को 3 लाख वा कांस्य पदक विजेता को 2 लाख की राशि दी जाएगी.
Ø मध्य प्रदेश में कीड़ा परिषद स्थापित की थी
Ø जिसे वर्तमान में समाप्त कर खेल पर प्राधिकरण की स्थापना की गई.
Ø मध्य प्रदेश की दूधिया रोशनी संयुक्त प्रदेश के एकमात्र स्टेडियम रूप सिंह स्टेडियम ग्वालियर में है.और ऐसा ही स्टेडियम इंदौर में भी है.
Ø मध्य प्रदेश पहला राज्य जिसमें स्कूलों में एक पीरियड खेल के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.
Ø मध्य प्रदेश शासन की 2005 की नवीन खेल नीति में मध्य प्रदेश राज्य कीड़ा परिषद को समाप्त कर दिया और उसके स्थान पर मध्य प्रदेश राज्य खेल प्राधिकरण को अस्तित्व में लाया गया.
Ø खेलों के समुचित विकास के लिए मध्यप्रदेश शासन ने अपनी खेल नीति में 1989 में घोषित की थी
Ø और सबसे नवीन खेल नीति 2005 में घोषित की है.
Ø मध्य प्रदेश के इंदौर के क्रिकेट खिलाड़ी कप्तान मुस्ताक अली प्रथम ऐसे भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट खिलाड़ी है.
Ø मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को प्रदेश की व्यावसायिक सावधानी होने के साथ-साथ खेल की राजधानी होने का भी गौरव प्राप्त है.
Ø मध्य प्रदेश के एकमात्र आदिवासी खेलकूद विद्यालय की स्थापना प्रदेश के सीहोर नगर में की गई.जबकि शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय ग्वालियर में है.
Ø मध्य प्रदेश में पहली क्रिकेट प्रतियोगिता 1913 में कर्नल डेली के नाम से दिल्ली से शील्ड टूर्नामेंट आरंभ हुआ था
Ø जबकि रणजी ट्रॉफी उपयोगिता मध्य प्रदेश में 1934 में प्रारंभ की गई थी.
Ø मध्य प्रदेश में विश्वामित्र खेल पुरस्कार खेल प्रशिक्षक को प्रदान किया जाने वाला पुरुष्कार है.
Ø मध्य प्रदेश में एकलव्य पुरस्कार की स्थापना 1997 की गई थी.
Ø एकलव्य पुरस्कार 19 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए दिया जाने वाला पुरुष्कार है.
Ø मध्य प्रदेश में विक्रम पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1990 में की गई मध्य प्रदेश शासन का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार विक्रम पुरस्कार है.
Ø देश का पहला सेलिंग स्कूल भोपाल में स्थापित किया गया है.
Ø मध्य प्रदेश के असद गाड़ी में सर्व सुविधायुक्त खेलगांव को स्थापित किया गया.
Ø यह खेल गांव भोपाल से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Ø माध्यमिक खेलों के विकास हेतु 1 अक्टूबर 1975 में खेलकूद एवं युवक कल्याण विभाग की स्थापना की गई.
Ø कत्रिम घास वाला एकमात्र स्टेडियम ऐशबाग भोपाल में स्थित है.
Ø मध्य प्रदेश का राजकीय खेल मलखम्ब है.
0 Comments