Madhy pradesh me mittiyo ke prakar

 मध्य प्रदेश में मिट्टियों के प्रकार

मध्य प्रदेश में सर्वाधिक कोनसी मिट्टी पाई जाती है

 

1 -  मध्यप्रदेश में कितने प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?

उत्तर – पांच

मिट्टी भू पर्पटी के सबसे ऊपरी भाग में पाई जाती है मध्य प्रदेश में मुख्यतः पांच प्रकार की मिट्टी पाई जाती है-

1- काली

2- लाल और पीली मिट्टी

3-जलोढ़ मिट्टी

4- कछारी मिट्टी

5 - मिश्रित मिट्टी

 


2- मध्य प्रदेश में सर्वाधिक कोनसी मिट्टी पाई जाती है ?

उत्तर - काली मिट्टी मध्य प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्र काली मिट्टी का है जो राज्य में 47.6% क्षेत्र के पाई जाती है

दूसरे स्थान पर लाल और पीली मिट्टी आती है

जो 37% क्षेत्र में पाई जाती है जबकि जलोढ़ 3% भाग के पाई जाती


 

3 - काली मिट्टी के क्षेत्र में सर्वाधिक क्षेत्र किस मिट्टी का है ?

उत्तर - साधारण गहरी काली मिट्टी काली मिट्टी को तीन भागों में बंटा गया है

जिसमे से सर्वाधिक क्षेत्रफल साधारण गहरी काली मिट्टी का 37% आता है इसके बाद छिछली काली 7.1% तथा गहरी काली का 3.5% क्षेत्र आता है

 

 

 

4 - काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है ?

उत्तर - क्षारीय काली मिट्टी की प्रकृति क्षारीय होती है,

क्योंकि इसका PH मान 7.5 से 8.6 होता है

जो को क्षारीय प्रकृति है गतंव्य है कि 7से अधिक PH क्षारीय व कम अम्लीय होय है जबकि PH उदासीन होता है

 

 

5 - मध्य प्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहा है ?

उत्तर - मालवा का पठार मालवा का पठार लावा निर्मित से बना हुआ है

जिसे मिट्टियों के वर्गीकरण में काली मिट्टी के अंतर्गत रखा गया है

काली मिट्टी कपास की फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है

 


6 - काली मिट्टी का काला रंग किस कारण होता है ?

उत्तर - लोहे से काली मिट्टी में चुनाव मैग्नीशियम कार्बोनेट की उत्सर्जित मात्र जबकि फास्फेट नाइट्रोजन में जैव पदार्थ की न्यूनतम होती है इसका काला रंग लोहे की अधिकता कारण होता है

 

 


7 - लाल पीली मिट्टी के रंग में पीले रंग के लिए उत्तरदाई है ?

उत्तर - फेरिक ऑक्साइड लाल पीली मिट्टी में पीला रंग संभव होता फेरिक ऑक्साइड के संशोधन कारण तथा लाल रंग लोहे के ऑक्सीजन के कारण होता है

 

8 - लाल पीली मिट्टी मध्य प्रदेश के किस पत्थर में पाई जाती है ?

 उत्तर – बघेलखंड लाल पीली मिट्टी मुख्य मध्य प्रदेश के भागलपुर में पाई जाती है जिसे खंडवा बालाघाट शहडोल जिला आते हैं

 

 

9 - निम्न में से कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ है ?

उत्तर - जलोढ़ मिट्टी जलोढ़ मिट्टी सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी होती है इसका निर्माण नदियों द्वारा भयंकर लाई गई कक्षाओं से होता है मध्य प्रदेश में इसका क्षेत्रफल लगभग 3% है

 


10 - किस मिट्टी की प्रकृति उदासीन होती है ?

उत्तर - जलोढ़ मिट्टी जलोढ़ मिट्टी के प्रगति उदासीन होती है क्योंकि इस मिट्टी का पीएच मान साथ होता है जब जो की उदासीन है या गाने के लिए उपयुक्त होती है

 

11 - मध्य प्रदेश में मिश्रीत मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन सा है ?

उत्तर -  बुंदेलखंड मिश्रित मिट्टी में लाल पीली और काली मिट्टी का मिश्रण पाया जाता है या मिट्टी मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पाई जाती है जिसे टीका टीकमगढ़ सतना छतरपुर सिंधी शिवपुरी आदि जिले आते हैं

 

 

12 - किन जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी पाई जाती है ?

उत्तर -  मध्य प्रदेश के मंडला बालाघाट शहडोल तथा उमरिया जिलों में लाल तथा पीली मिट्टी की अधिकता पाई जाती है इस मिट्टी में फेरिक ऑक्साइड के जल अपघटक से पीला रंग होता है जो तथा लाल रंग लोहे की ऑक्सीकरण से बनता है

 

13 - कछारी मिट्टी का निर्माण किसने के द्वारा होता है ?

उत्तर - बाढ़ द्वारा बाढ़ के दौरान नदियों द्वारा अपने अफवाह क्षेत्र में बिछाई गई मिट्टी कछारी मिट्टी कहलाती है कछारी मिट्टी एक उपजाऊ मिट्टी है जिसमें गेहूं गाना कपास आदि फसाने मुख्ता ली जाती है

 

 

14 कछारी मिट्टी का मुख्य क्षेत्र कौन सा है ?

उत्तरी मध्य प्रदेश उत्तरी उत्तर कछारी मिट्टी वस्तु तथा नदियों द्वारा भयंकर मैदानी क्षेत्रों में बिछाई गई मिट्टी होती है इस मिट्टी की मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकता होती है इसे अंतरात भिंड मुरैना शिवपुरी ग्वालियर आदि जिला आते हैं

 

15 मध्य प्रदेश गहरी काली मिट्टी का क्षेत्रफल कितना है ?

उत्तर - लगभग 3.5 एकड़

मध्य प्रदेश सर्वाधिक क्षेत्रफल पर काली मिट्टी पाई जाती है इस मिट्टी को तीन भागों में बांटा गया जिसमें जिनका क्षेत्रफल निम्न प्रकार है गहरी काली मिट्टी लगभग 3.5 लाख का साधन काली मिट्टी लगभग 400 लाख एकड़ छली काली मिट्टी लगभग 57 लाख एकड़

 

 

16- मध्य प्रदेश चीचली काली मिट्टी कितने पैसे भाग पर पाई जाती है ?

उत्तर - 7.1% मध्य प्रदेश में काली मिट्टी का बाहुली है जिसमें तीसरी काली मिट्टी का लगभग 57 लाख एकड़ क्षेत्रफल प्रदेश में है जो राज्य कुल भूमि के साथ एक प्रतिशत केवल लगभग है

 

 

17- मिट्टी के अपचारण को इस नाम से जाना जाता है ?

 उत्तर - रेवती हुई मृत्यु मृदा अपरदन मृदा की एक बड़ी जटिल समस्या के द्वारा मृदा की उपजाऊ प्रगति जिसके लिए मृदा अपचारण के रंग से हुई मृत्यु हुआ जाता है

 

 

18 प्रदेश का कौन सा भाग काली मिट्टी का क्षेत्र है ?

उत्तर - पश्चिमी प्रदेश का पश्चिम भाग काली मिट्टी का क्षेत्र है

 

 

 

19 काली मिट्टी में निम्न में से कौन सा तत्व पाया जाता है ?

उत्तर - लोहा चुना अल्युमिनियम

काली मिट्टी में लोहान से चुनाव हुआ एलुमिना पर्याप्त मात्रा में प्रजापति फास्फेट नाइट्रोजन एवं जैव पदार्थ की कमी होती है

 

 

20 रघुराया कपासी मृदा किसे कहते हैं ?

उत्तर - काली मिट्टी

 काली मृदा को रेगुलर या कपासिया मृदा कहते हैं इस मृदा की जल अवशोषण क्षमता अधिक होने के कारण वह सोच का कृषि उपयोग होती है

 

 

21 मध्य प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में मृदा अपरदन मिट्टी का कटाव की समस्या है ?

उत्तर -  मुरैना

 उत्तरी मध्य प्रदेश में स्थित मुरैना चंबल द्वारा किए जाने वाले मृदा अपरदन कारण ही विख्यात है चंबल नदी द्वारा मुरैना जिले में बड़े-बड़े करो का निर्माण किया गया है जो किसी समय दसवींयों को संस्थली काम करते थे डाकुओं की भाषा में राज्य के उत्तरी क्षेत्र में भिंड मुरैना शिवपुरी ग्वालियर में 30 लाख एकड़ में जलोढ़ मिट्टी मित्र थे इस क्षेत्र में चंबल नदी ने गहरी गहरी ना लिया का निर्माण कर उसे उत्पाद भूमि के लिए परिवर्तित कर दिया

 

 

22 कौन सी मिट्टी कपास की खेती के लिए सबसे उपयुक्त है ?

उत्तर - काली

काली मिट्टी में नाइट्रोजन न्यू मात्रा में पाया जाता है पता है कपास खेती के लिए उपयुक्त है

 

23 मालवा का पठार किस मिट्टी से बना है ?

 उत्तर - काली मिट्टी

मालवा का पत्थर विंध्य पहाड़ियों के आधार पर त्रिभुजाकार पत्थर है या एक लव पत्थर या काली रेगर मिट्टी के ढकन ढका हुआ है अनाज दलहन तिलहन एवं कपास यहां के मुख्य फैसले हैं मालवा पठार की ऊंचाई 500 मीटर से 610 मीटर के बीच है

 

 

24 मध्य प्रदेश की उत्पादन भूमि वेटलैंड परिणाम है ?

उत्तर - और नलिका अपरदन का

 मध्य प्रदेश के उत्पाद भूमि वेटलैंड और नलिका अपरदन का परिणाम है उल्लेखनीय की मध्य प्रदेश चंबल नदी द्वारा इस प्रकार का अपरदन होता है चंबल नदी द्वारा बनाया गया बड़े-बड़े खद्दर किसी समय डाकू के लिए चरण स्तरीय वह करते थे वास्तव में चंबल तथा उसके सहायक नदियों के किनारे पर एक छोरी पटी अत्यधिक गहरे खड्ड में परिवर्तित हो गई है आंकड़ों के अनुसार 6 लाख एकड़ बहुमूल्य कृषि भूमि इन करो में परिवर्तित हो गई है यह अवनली का अपरदन का विकराल रूप है

 

 

25 कौन से प्रकार का हटाओ है जो मध्य प्रदेश की नदियों में से मिट्टी जो गहरे नालों का गठन करती है उसकी ऊपरी पर हटता है

 उत्तर - नाली कटाव

मध्य प्रदेश की नालियों मिट्टी के अपरदन द्वारा गहरी नालों का गठन होता है एक विशेष कर चंबल नदी द्वारा किए गए अपरदन से यह अपरदन काली नाली कटाव के रूप में जाना जाता है उल्लेखनीय है कि राज्य के भिंड मुरैना शिवपुरी बाग ग्वालियर जिलों में चंबल नदी द्वारा गहरी नालियों का निर्माण कर उसे उत्पाद भूमि के परिचित किया गया है

 

 

26 निम्न राज्यों में काली मिट्टी की प्रचुरता पाई जाती है

उत्तर - आंध्र प्रदेश

   गुजरात

   मध्य प्रदेश

 आंध्र प्रदेश गुजरात और मध्य प्रदेश सभी राज्य में काली मिट्टी की प्रतियोगिता है मध्य प्रदेश में सर्वाधिक भूभाग पर काली मिट्टी पाई जाती है प्रदेश की काली मिट्टी को गहरी काली साधारण अधिकारी तथा वह अच्छी सी कली मिट्टी में बनता है



----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Post a Comment

0 Comments