कंप्यूटर की विशेषताएं
1- गति - (speed) कंप्यूटर एक सेकंड में लाखों गणनाएं करता है।
2- त्रुटि रहित कार्य ( Accuracy) कंप्यूटर कठिन से कठिन प्रश्न का बिना किसी त्रुटि (Error ) के परिणाम निकल देता है। गणना के दौरान अगर कोई त्रुटि पाई जाती है तो वह गलती प्रोग्राम या डेटा में मानवीय गलतियों के कारण होती है।
3- स्टोरेज क्षमता (Storage Capacity) कंप्यूटर अपनी मेमोरी में सूचनाओ का विशाल भंडार संचित कर सकता है।
4- बहुद्देशीय (Versatile) कंप्यूटर की सहायता से विभिन्न प्रकार के कार्य सम्पन्न किये जा सकते है । आधुनिक कंप्यूटरों में अलग - अलग प्रकार के कार्य एक साथ करने की क्षमता होती है।
5- गोपनीयता ( Secrecy) पासवर्ड के प्रयोग के द्वारा कंप्यूटर के कार्य को गोपनीय बनाया जा सकता है।
6- सक्षमता ( Diligence) एक मशीन होने के कारण कंप्यूटर पर बाहरी वातावरण का कोई प्रभाव नही पड़ता । वह किसी भी कार्य को बिना रुके लाखो करोड़ो बार कर सकता है।
7- स्वचालित ( ऑटोमेटिक) कंप्यूटर एक स्वचालित मशीन है । जिसमे गणना के दौरान मानवीय हस्तक्षेप की संभावना नग्न रहती है।कंप्यूटर को कार्य करने का निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिया जाता है।
8- विश्वशनियता (Reliability) कंप्यूटर की याद राखने की शक्ति एवं शुध्दता बहुत उच्च कोटि की होती है। इसलिए इसमें जुड़ी सारी क्रियायें विश्वशनीय होती है। यह वर्षो तक कार्य करने के बाद भी थकता नही है। तथा कई वर्षों के बाद यह अपनी मेमोरी से डेटा को बिना परेशानी के प्रदान कर सकता है।
0 Comments