MP GK Current Affairs 2025 Important 35 questions

 MP GK Current Affairs 2025 Important 35 questions




1- MP की मुख्य आर्थिक गतिविधियाँ कौन-कौन सी हैं?

उत्तर- कृषि, उद्योग, पर्यटन, वन संसाधन



2- मध्य प्रदेश सरकार ने किस वर्ष “Ladli Behna” योजना को लागू किया?

उत्तर- यह योजना वर्तमान सरकार द्वारा जारी है — 2024–25 के दौरान चर्चा में आई 



3- मध्य प्रदेश में GIS 2025 में कितने MoUs हस्ताक्षरित किए गए?

उत्तर: 85+ MOUS



4- मध्य प्रदेश सरकार ने कितनी सरकारी नौकरियों की भर्ती की घोषणाएँ की हैं?

उत्तर-  लगभग 1 लाख भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है 



5- मध्य प्रदेश में किस योजना के अंतर्गत किसानों को सहायता दी गई है?

उत्तर- PM-Kisan योजना और CM किसान कल्याण योजना 



6- मध्य प्रदेश सरकार ने “Industries & Employment Year” के रूप में किस वर्ष को घोषित किया?

उत्तर- वर्ष 2025 को “उद्योग और रोजगार वर्ष” घोषित किया गया है  



7- मध्य प्रदेश सरकार ने DL / व्यापारिक अनुमति प्रक्रिया में किस तरह से सुधार किया है?

उत्तर- औद्योगिक अनुमतियाँ 32 चरणों से घटा कर 10 कर दी गई है



8- प्रश्न: मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय (per capita income) 2025 में कितनी अनुमानित है?

उत्तर- लगभग ₹ 1.52 लाख 



9- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कौन-कौन से चार मिशन बताए हैं?

उत्तर- युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान कल्याण, गरीब कल्याण 



10- मध्य प्रदेश सरकार ने कितने नौकरी प्रस्तावित किए हैं अगले 5 वर्षों में?

उत्तर- 2.5 लाख नौकरियाँ 



11- प्रश्न: मध्य प्रदेश का कौन-सा जंगल क्षेत्र अब एक टाइगर रिजर्व है?

उत्तर- माधव राष्ट्रीय उद्यान 



12- MP की ड्रोन नीति में अधिकतम कितनी पूंजी सब्सिडी मिलेगी?

उत्तर- 40% सब्सिडी (अधिकतम ₹ 30 करोड़) 



13- MP में कितने नए अभ्यारण्य बनाए गए हैं (2025)?

उत्तर- एक नया — डॉ. भीमराव अम्बेडकर अभ्यारण्य (25वाँ अभ्यारण्य) 



14- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किस तारीख को पद ग्रहण किया?

उत्तर- 13 दिसंबर 2023 



15- मोहन यादव किस निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं?

उत्तर- उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र



16- MP के वर्तमान कुल कितने टाइगर रिजर्व हैं?

उत्तर- 9 (जब माधव को जोड़ा गया) 



17- मध्य प्रदेश में 2025 में प्रस्तावित निवेश राशि का मुख्य केंद्र किस कार्यक्रम में हुआ?

उत्तर- Global Investors’ Summit (GIS) 2025



18- मध्य प्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र में कौन-सी योजनाएँ बढ़ायी हैं?

उत्तर- सोलर पंप वितरण, बेहतर मूल्य पर खरीदें (wheat procurement) इत्यादि 



19- मध्य प्रदेश का कौन-सा नृत्य महोत्सव रिकॉर्ड के लिए प्रसिद्ध हुआ है?

उत्तर- खजुराहो नृत्य महोत्सव 



20- MP सरकार ने किस योजना के तहत “Jankalyan Parv” की शुरुआत की?

उत्तर- जनकल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत (समाज कल्याण योजनाएँ) 



21- मध्य प्रदेश सरकार ने कितनी रेल, सड़क एवं फ्लाईओवर योजनाएँ घोषित की हैं?

उत्तर- 6 एक्सप्रेसवे, 1 लाख किमी सड़क, 500 फ्लाईओवर 



22- MP राज्य में वर्ष 2025 में गंगा–नर्मदा पर्यटन कॉरिडोर किस उद्देश्य से है?

उत्तर- राज्य के धार्मिक, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों को जोड़ना और पर्यटन को बढ़ावा देना 



23- मध्य प्रदेश की राजधानी कौन सी है?

उत्तर- भोपाल






24- मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री कौन है?

उत्तर- मोहन यादव


25- मध्य प्रदेश का “मध्यवर्ती राष्ट्रीय उद्यान” जिसे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया  वह क्या है?

उत्तर- माधव राष्ट्रीय उद्यान 


26- MP में “ड्रोन पॉलिसी 2025” किसका समर्थन करती है?

उत्तर- MP राज्य ने ड्रोन बनाने और उपयोग को बढ़ावा देने हेतु नीति जारी की है, जिसमें 40% पूँजी सब्सिडी की व्यवस्था है 


27- मध्य प्रदेश में नया वन्यजीव अभ्यारण्य (sanctuary) 2025 में किस नाम से स्थापित किया गया?

उत्तर- डॉ. भीमराव अम्बेडकर अभ्यारण्य. सागर जिले में. 



28- मध्य प्रदेश में किस राष्ट्रीय उद्यान को भारत का (58 वाँ) टाइगर रिजर्व घोषित किया गया?

उत्तर- माधव राष्ट्रीय उद्यान 


29- मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए किस पर्यटन कॉरिडोर की योजना है?

उत्तर- गंगा–नर्मदा पर्यटन कॉरिडोर 


30- मध्य प्रदेश में GIS 2025 (Global Investors’ Summit) के दौरान प्रस्तावित निवेश राशि कितनी थी?

उत्तर- ₹ 30.77 लाख करोड़ 


31- 2025 में खजुराहो नृत्य महोत्सव ने किस विश्व रिकॉर्ड को छुआ?

उत्तर- 24 घंटे, 9 मिनट, 26 सेकंड लगातार नृत्य द्वारा रिकॉर्ड बनाया गया 


32- मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 में कितने नए उद्योग MOU के साथ जोड़े?

{या प्रस्तावित निवेश}

उत्तर- लगभग ₹ 30.77 लाख करोड़ निवेश प्रस्तावित किए 


33- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत 2025 26 बजट में क्या विशेष था?

उत्तर- इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया था 



34- “लक्षपति दीदी” योजना किस राज्य की है?

उत्तर- मध्य प्रदेश 




35- मध्य प्रदेश में कौन-सा नदी बहुत प्रसिद्ध है और “मध्य प्रदेश की जीवन रेखा” कहलाती है?

उत्तर- नर्मदा नदी




------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Post a Comment

0 Comments