इतिहास से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रशन/2025
1- भारत की खोज किसने की थी?
उत्तर- वास्को-डि-गामा (1498 ई. में)
2- पहला स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ था?
उत्तर- 1857 ई. में
3- झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु कब हुई?
उत्तर- 18 जून 1858
4- कुतुब मीनार किसने बनवाया था?
उत्तर: कुतुबुद्दीन ऐबक ने निर्माण शुरू किया, इल्तुतमिश ने पूरा किया
5- गांधीजी द्वारा नमक सत्याग्रह कब शुरू किया गया?
उत्तर- 12 मार्च 1930
6- भारत छोड़ो आंदोलन कब हुआ था?
उत्तर- 8 अगस्त 1942
7- सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद फौज कब बनाई थी?
उत्तर- 1943 में
8- पहला पंचवर्षीय योजना कब शुरू हुई थी?
उत्तर- 1951 में
9- अशोक किस वंश का राजा था?
उत्तर- मौर्य वंश
10- बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
उत्तर- सारनाथ में
11- भारतीय संविधान कब लागू हुआ?
उत्तर- 26 जनवरी 1950
12- हर्यक वंश का संस्थापक कौन था?
उत्तर- बिम्बिसार
13- अलाउद्दीन खिलजी किस वंश का शासक था?
उत्तर- खिलजी वंश
14- प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था?
उत्तर- मोहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
15- पानीपत की पहली लड़ाई कब हुई थी?
उत्तर- 1526 ई. में (बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच)
16- शिवाजी का राज्याभिषेक कब हुआ था?
उत्तर- 1674 ई. में
17- कांग्रेस की स्थापना कब और किसने की थी?
उत्तर- 1885 में ए. ओ. ह्यूम ने
18- द्वितीय विश्व युद्ध कब हुआ था?
उत्तर- 1939 से 1945 तक
19- अशोक ने किस युद्ध के बाद बौद्ध धर्म अपनाया?
उत्तर- कलिंग युद्ध (261 ई. पू.)
20- चंद्रगुप्त मौर्य का गुरु कौन था?
उत्तर- चाणक्य (कौटिल्य)
21- राजा राम मोहन राय ने किस संस्था की स्थापना की थी?
उत्तर- ब्रह्म समाज
22- भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
उत्तर- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
23- हर्षवर्धन की राजधानी क्या थी?
उत्तर: कन्नौज
24- दिल्ली सल्तनत की स्थापना किसने की थी?
उत्तर- कुतुबुद्दीन ऐबक
25- भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया गया?
उत्तर- 22 जुलाई 1947
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 Comments