MP GK 2025 / मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

MP GK 2025 / मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान

 

1-     मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज किस नगर में स्थित है.
उत्तर - इंदौर 

 

2-     मालवा का पठार मध्य प्रदेश में कहाँ स्थित है.
उत्तर - दक्षिण पूर्वी भाग 

 

3-     मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समाज सेवा के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है.
उत्तर - इंदिरा गांधी पुरस्कार 

 

4-     इत्रदार महल कहाँ स्थित है. 
उत्तर- रायसेन दुर्ग में 

 

 

5-     भारत का सबसे बड़ा बायोगैस संयत्र मध्यप्रदेश (MP) में कहाँ स्थित है. 
उत्तर - भदभदा (भोपाल के पास )

 

 

6-     सिक्योरिटी पेपर मिल मध्य प्रदेश (MP) में कहाँ स्थित है.
उत्तर -होशंगाबाद में 

 

7-     पूर्वाग्रह’ नामक मासिक पत्रिका किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है.
उत्तर - भारत भवन

 

 

8 - मध्य प्रदेश (MP) सरकार द्वारा तुलसी सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है.
उत्तर - लोककला 

9-     मध्य प्रदेश (MP) सरकार द्वारा कालिदास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है.
उत्तर - साहित्य 

 

10- टीगांव वन्यजीव अभ्यारण्य किस प्रदेश में है.
उत्तर - मध्य प्रदेश में 

 

 

11- मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कौन सी बोली लोगों द्वारा प्रयोग की जाती है.
उत्तर - बुंदेली 

 

12- भगवान शिव का ओंकारेश्वर मंदिर मध्य प्रदेश में कहाँ स्थित है. 
उत्तर - शिवपुरी में 

 

 

13- मध्यप्रदेश में चंदेल शासकों का प्रमुख नगर था.
उत्तर - अजयगढ़ 

 

14 - भारत का कला भवन मध्य प्रदेश में किस जिले में स्थित है. 
उत्तर - उज्जैन 

 

14- मध्य प्रदेश का सोमनाथ किसे कहा जाता है.
उत्तर - भोजपुर को 

 

15- मध्य प्रदेश के किस नगर में तानसेन का मकबरा स्थित है.

 

उत्तर - ग्वालियर में 

 

16- मध्य प्रदेश राज्य की प्रथम पर्यटन नगरी कौन सी है. 
उत्तर - शिवपुरी 

 

17- ओंकारेश्वर क्यों प्रसिद्ध है.
उत्तर - महादेव एवं सिद्धनाथ मंदिर और शंकराचार्य की गुफाओं के लिए 

 


     

18- पातालकोट मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है.
उत्तर - छिंदवाड़ा जिले में 

 

19- तात्या टोपे की समाधी कहा स्थित है
उत्तर  शिवपुरी

 

 

20- तांबा अयस्क उत्पादन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का कौनसा स्थान है.
उत्तर - प्रथम 

 

21- मध्यप्रदेश में तांबे की खदान कहाँ स्थित हैं.

 

22- उत्तर - मलाजखंड 

 

 

23- मध्य प्रदेश तेल रिफाइनरी कहाँ स्थित है. 
उत्तरआगासौद 

 

24- मध्य प्रदेश में न्यूज़ प्रिंट का कारखाना कहाँ है. 
उत्तर - नेपानगर 

 

 

25- मध्य प्रदेश का न्यूनतम औद्योगिक जिला कौन सा है.
उत्तर - पन्ना 

 

26- मध्य प्रदेश का चमड़ा कॉम्प्लेक्स  कहाँ स्थित है. 
उत्तर -  देवास 

 

 

27- मध्य प्रदेश में रोजगार निर्माण बोर्ड का गठन कब किया गया.
उत्तर -  2004 में 

 

28- बलराम ताल योजना कब प्रारम्भ की गई थी
उत्तर - वर्ष 2007 में 

 

 

29- अलोपी मंदिर कहाँ स्थित है
उत्तर - मुरैना 

 

30- ओशो का वास्तविक नाम क्या था.
उत्तर -  चंद्र मोहन जैन 

 

 

31- जादूगर का सम्बन्ध किस राज्य से है
उत्तर -  मध्य प्रदेश 

 

32- फिल्मकार किशोर कुमार  का सम्बन्ध मध्य प्रदेश के किस जिले से था.
उत्तर - खंडवा 

 

 

33- इंदरगढ़ मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है
उत्तर - मंदसौर 

 

34- मध्य प्रदेश के किस जिले में कान्हा नेशनल पार्क स्थित है.
उत्तर - मंडला 

 

 

35- मदन महल मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है.
उत्तर - जबलपुर में

 

36- श्री हरिवत्स कोट का पुराना नाम क्या है.
उत्तर - धूपगढ़ 

 

 

37- होशंगाबाद संभाग का नया नाम क्या है.  
उत्तर - नर्मदापुरम 

 

38- रायसेन दुर्ग मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है.
उत्तर रायसेन

 

 

39- बाल संजीवनी अभियान किससे संबंधित है.
उत्तर - कुपोषण 

 

40- मध्य प्रदेश (MP)में दीनदयाल समर्थ योजना कब से प्रारंभ की गई.
उत्तर -  2004 में 

 

 

41- एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन प्लांट कहाँ स्थित है.
उत्तर - उज्जैन 

 

42- मध्य प्रदेश(MP) के किस जिले में मटियारी परियोजना स्थित है.
उत्तर  मंडला

 

 

43- चावल उत्पादन में प्रति सप्ताह की दृष्टि से मध्य प्रदेश (MP) में प्रथम स्थान पर है.
उत्तर - बालाघाट 

 

44- मध्य प्रदेश (MP) के किस जिले में शौर्य स्मारक निर्मित किया गया है.
उत्तर - भोपाल 

 

 

45- मध्यप्रदेश में तुलसी शोध संस्थान कहां स्थित है.
उत्तर चित्रकूट

 

 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 


Post a Comment

0 Comments