MS Excel Ki shortcut command

   

   - MS Excel Ki shortcut command - 

कीबोर्ड की शोर्ट कट कमांड



हेल्लो दोस्तों हम फिर आपके सामने https://www.specialeducationpedia.in/ पर मस एक्सेल की शॉर्टकट कमांड को लेके आ रहे हे जिससे आपको इन कमांडो का उपयोग करके बहुत अच्छे से अपने कम को और अच्छे se in shortcut का उपयोग कर सकते हे. 


   1-  की- बोर्ड की कुछ सामान्य कीज

ESC

फार्मूला बार या सैल में की गयी एंट्री को निरस्त करने के लिए

ENTER

सैल एंट्री को पूरा करने के लिए

Arrow Key

सैल को दाये,बाये या उपर, निचे करने के लिए

Backspace

क्रियाशील सैल में एडिट करने तथा उसके पश्चात इसे साफ़ करने या हटाने के लिए

F2

क्रियाशील सैल में एडिट करने तथा कर्सर को पंक्ति के अंत में रखने के लिए

F3

फार्मूला में परिभाषित नाम को पेस्ट करने के लिए 

F7

स्पेलिंग का डायलाग बॉक्स प्रदर्शित कर्ण एक लिए

Ctrl+Shift+Enter

फोर्मोले को ऐरे फार्मूला के रूप में इंटर करने के लिए

Ctrl+A

फार्मूला प्लेट प्रदर्शित करने के लिए (जब हम फार्मूला में फंक्सन का नाम टाइप करते है

 

 

2- इन्सटिंग दिलीटिंग तथा सिलेक्शन की कॉपी करने के लिए

 

की जिन्हें दबाना है

कंप्यूटर द्वारा किये जाने वाले कार्य

Ctrl+C

चयनित सैल या क्षेत्र को कॉपी करने के लिए

Ctrl+X

चयनित सैल या क्षेत्र को शीट से हटाने के लिए

Ctrl+V

क्लिप बोर्ड में उपस्तिथ अवयव को को शैल पर लेन के लिए

Delet

सेल के अवयव को हटाने के लिए

Ctrl+ Hyphen (-sing)

चयनित शेल को हटाने के लिए

Ctrl+Z

अंतिम कार्य को समाप्त करने के लिया

Ctrl+Shift+Plus (+Sing)

एक खली सेल को जोड़ने के लिए

 


3- डाटा फार्मेटिंग की शर्टकट कीज

 

 

की जिन्हें दबाना है

कंप्यूटर द्वारा किये जाने वाले कार्य

Ctrl + 0

कालम को छुपाने के लिये

Ctrl + 1

फॉर्मेट सैल के डायलाग बाक्स

को प्रदर्शित करने के लिए

Ctrl + 5

स्ट्राइक थ्रू को लागु करने या हटाने के लिए

Ctrl + B

बोल्ड फोर्मेंटिंग को एप्लाय या रिमूव करने के लिए

Ctrl + I

इटैलिक फोर्मेंटिंग को एप्लाय या रिमूव करने के लिए

Ctrl + U

अंडरलाइन को अप्लाय या रिमूव करने के लिए

Ctrl + shift+C

छुपाई गयी रो को प्रदर्शित करने के लिए

Ctrl +Shift+&

आउटलाइन बॉर्डर को अप्लाय करने के लिए

Ctrl + Shift + -

आउटलाइन बॉर्डर को हटाने के लिए

Ctrl + Shift + )

छुपाये गये कलम को प्रदर्शित करने के लिए

Ctrl + Shift + -

सामान्य नंबर फार्मेट को अप्लाय करने के लिए

Ctrl + Shift + $

करेंसी फॉर्मेट को दशामलव के दो अंको के साथ फॉर्मेट के लिए

Ctrl + Shift + %

परसेनटेज फॉर्मेट को एप्लाय करने के लिए किन्तु इसमें दसमवलव के अंक नही होते

Ctrl + Shift + ^

एक्सपोनेसियम नंबर फॉर्मेट (दसमलव के दो अंको के साथ ) देने के लिए

Ctrl + Shift + #

दिन, माह तथा वर्ष के डाटा फॉर्मेट को एप्लाय करने के लिए

 



4- वर्कबुक या वर्कशीट में मूविंग तथा स्क्रोलिंग के लिए प्रयुक्त कीज



Home

वर्तमान रो के प्रारंभ में जाने के लिए

Ctrl +Home

वर्कशीट के प्रारंभ में जाने के लिए  

Ctrl + End

वर्कशीट की आखरी शैल पर जाने के लिए यह शैल उपयोग किये गये सबसे दाई और के कलम तथा सबसे निचे की रो का सम्मिलन बिंदु होता है या होम सेल का

विपरीत सेल होता है

Page Down

एक स्क्रीन निचे जाने के लिए

Page Up

एक स्क्रीन उपर जाने के लिए

Alt + Page Down

एक स्क्रीन दाई जाने के लिए  के लिए

Alt + Page Up

एक स्क्रीन बाय जाने के लिए  के लिए

Ctrl + Page Down

वर्कबुक में अगली शीट पर जाने  के लिए

Ctrl + page Up

वर्कबुक में एक शीट पीछे जाने के लिए

 

 

Ctrl + Arrow Key

वर्तमान डाटा छेत्र के किनारों की सेल पर जाने के लिए

Ctrl + F6  ,  Ctrl + Tab

Ctrl + Shift + F6

अगली वर्क बुक या विंडो मव जाने के लिए

Ctrl + Shif+Tab

पिछली वर्कबुक या विंडो मव जाने के लिए

F6

वर्कबुक में अगले पण विंडोज पे जाने के लिए

Shift + F6

वर्कबुक में पिछले पण विंडोस पर जाने के लिए

 



5 - चयनित क्षेत्र में मूव करने के लिए प्रयुक्त कीज

 

Enter

चयनित क्षेत्र में उपर से निचे जाने के लिए ( या उस दिशा में जिसमे टूल्स मेनू के आप्शन कमांड द्वारा दिया गया हो

Shift + Enter

चयनित क्षेत्र में उपर से निचे जाने के लिए ( या उस दिशा में जिसमे टूल्स मेनू के आप्शन कमांड द्वारा दिया गया हो

Tab

चयनित क्षेत्र में बाय से दाय जाने के लिए ( या एक सेल उपर यदि केवल एक कलम का चयन किया गया हो )

Shift + Tab

चयनित क्षेत्र में बाय से दाय जाने के लिए ( या एक सेल उपर यदि केवल एक कलम का चयन किया गया हो )

Ctrl + Period

चयनित क्षेत्र में घडी की दिशा में अगले कार्नर पर जाने के लिए

Ctrl + Alt + Left Arrow

अलग – अलग चयन किये गये रेंज में बायीं और जाने के लिए

Ctrl + Alt + Right Arrow

अलग – अलग चयन किये गये रेंज में दाई और जाने के लिए

 

 

हेल्लो दोस्तों हम फिर आपके सामने https://www.specialeducationpedia.in/ पर मस एक्सेल की शॉर्टकट कमांड को लेके आ रहे हे जिससे आपको इन कमांडो का उपयोग करके बहुत अच्छे से अपने कम को और अच्छे se in shortcut का उपयोग कर सकते हे 


Post a Comment

0 Comments