भारत एवं विश्व का भूगोल-


 भारत एवं विश्व का भूगोल - Bhart Evm Vishv Ka Bhugol

---------------------------------------------------------





  • ब्राह्मण की उत्पत्ति आज से 13.7 अरब वर्ष पूर्व बिग बैंग की घटना से हुई


  • टॉलमी ने माना कि ब्राह्मण के केंद्र में पृथ्वी है. 


  • कापरनिकस ने 1543 ई सूर्य को केंद्र में माना. 


  • अरस्तू ने सर्वप्रथम पृथ्वी को गोलाकार माना था.


  • ब्राह्मण की उत्पत्ति का बिग बैंग सिद्धांत जार्ज लेमिंटर ने दिया था.


  • असंख्य तारो के समूह को आकाशगंगा में स्थित है उसे मंदाकनी कहते है.


  • यह सर्पिलाकार है.


  • आर्यन नेबुला हमारी आकाश गंगा के सबसे शीतल एवं चमकीले तारो का समूह है.


  • हाइड्रा सबसे बड़ा ज्ञात तारामंडल है.


  • हमारे सौरमंडल में कुल 8 ग्राहा है.


  • बुध शुक्र पृथ्वी मंगल बृहस्पति शनि युरेनस नेप्च्यून है.


  • आकार के अनुसार ग्रहो का क्रम क्रमशः बृहस्पति शनि युरेनस नेप्च्यून पृथ्वी शुक्र मंगल एवं बुध है.


  • सूर्य से बढ़ती दूरी के आधार पर ग्रहों का क्रम क्रमशः इस प्रकार है - 

बुध शुक्र पृथ्वी मंगल बृहस्पति शनि यूरेनस (अरुण) एवं नेप्च्यून (वरुण) है.


  • शुक्र और यूरेनस को छोड़कर अन्य सभी ग्रहों के घूर्णन एवं परिक्रमण की दिशा पश्चिम से पूर्व एक ही है.


  • बुध एवं शुक्र को आंतरिक ग्रह माना जाता है.


  • सूर्य के केंद से बाहर की ओर स्तर क्रमशः केंद्र फोटोस्फियर क्रोमोस्फियर एवं कोरोना होते है.


  • पृथ्वी के निकटतम तारे क्रमशः सूर्य एवं प्रोक्सिमा सेंचुरी है.


  • क्षुद्रग्रह मंगल एवं बृहस्पति ग्रह की कक्षयो के बीच पाये जाने वाले छोटे - छोटे आकाशीय पिंड है.

         जैसे- फोरवेस्टा सिरस


  • धूमकेतु ये गैस एवं धूल के संग्रह है जो आकाश में लंबी चमकदार पूछ सहित प्रकाश के चमकीले गोले के रूप में दिखते है.


  • उल्का ये क्षुद्र ग्रहो के टुकड़े तथा धूमकेतुओ द्वारा पीछे छोड़े गय घुलकण है।


  • भूगोल का पिता 

  • हिकेटियस


  • भौतिक भूगोल के जनक

  • पिलोडोनियस


  • आधुनिक भूगोल का पिता 

  • अलेक्जेंडर बॉन हम्बोल्ट


  • विश्व मानचित्र के निर्माता 

  • अनेगजीमेंडर


  • विश्व ग्लोब के निर्माता

  • मार्टिन बेहम


  • मानचित्र कला के जनक

  • टालेमी










सौरमंडल

—-------------------------------------------



  • सबसे बड़ा ग्रह

  • बृहस्पति


  • सबसे छोटा ग्रह 

  • बुध


  • पृथ्वी का उपग्रह

  • चंद्रमा


  • सूर्य के सबसे निकट ग्रह

  • बुध


  • पृथ्वी के सबसे दूर स्थित ग्रह

  • वरुण


  • पृथ्वी के सबसे निकट स्थित ग्रह

  • शुक्र


  • सबसे अधिक चमकीला तारा

  • साइरस


  • सबसे अधिक उपग्रहों वाला ग्रह 

  • वृहस्पति


  • सबसे अधिक ठंडा ग्रह

  • वरुण


  • सबसे अधिक गर्म ग्रह

  • शुक्र


  • रात्रि में लाल दिखाई देने वाला ग्रह

  • मंगल


  • सबसे बड़ा उपग्रह

  • गेनीमेड


  • सबसे छोटा उपग्रह

  • डिमोस


  • नीला ग्रह

  • पृथ्वी


  • भोर का तारा

  • शुक्र


  • सांझ का तारा

  • शुक्र


  • पृथ्वी की बहन

  • शुक्र


  • हरा ग्रह

  • वरुण


  • विशाल लाल धब्बे वाला ग्रह

  • वृहस्पति




—-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------



Post a Comment

0 Comments